सहारनपुर: थाना बड़गांव व थाना नानौता पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अब्दुल्लपुर जाने वाली रोड़ पर चेंकिग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आरक्षी कुलदीप शर्मा व एक बदमाश मामूर घायल हो गये। घायल बदमाश से मौके से एक हीरो हाण्डा स्पलेण्डर मोटर साइकिल, एक पिस्टल .32 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस, एक मैगजीन, तीन खोखा 9एमएम व तीन खोखा .32 बोर बरामद हुए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा पुलिस पार्टी को 10,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मामूर पुत्र मशरुर निवासी ग्राम पाली थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर।
बरामदगी
1-एक हीरो हाण्डा स्पलेण्डर मोटर साइकिल
2-एक पिस्टल .32 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस।
3-एक मैगजीन, तीन खोखा 9एमएम व तीन खोखा .32 बोर।
अभि0 मामूर का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 23/2015 धारा 392/411 भादवि थाना बुग्गावाला, हरिद्वार।
2-मु0अ0सं0 31/2015 धारा 398/401 भादवि थाना बुग्गावाला, हरिद्वार।
3-मु0अ0सं0 35/2017 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बुग्गावाला, हरिद्वार।
3 comments