मुरादाबाद: थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मो0 बरबलान से फरहान अहमद अली पुत्र मुस्ताकर अहमद अली निवासी शोहरतगढ़ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर हाल किराये का मकान शकील अहमद निकट मौलवी वाली मस्जिद बरबलान थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस स्वयं के जिन पर फरहान अहमद अली के फोटो लगे हैं। एक पर स्वयं का नाम लिखा है तथा दूसरे पर उसके भाई इमरान का नाम अंकित है, पता अलग अलग अंकित किया गया है । इसके द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनवाकर पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड बनवाये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त फरहान अहमद अली को पूर्व में वर्ष 2002 में थाना स्पेशल सेल लोधी कालोनी नई दिल्ली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2002 धारा 4ए, बी तथा 05 पोटा में दिनांक 06-08-2007 को 07 साल की सजा व 25 हजार रूपये के जुर्माने हो चुका है और वर्ष 2009 से मा0 उच्च न्यायालय दिल्ली से जमानत प्राप्त कर जमानत पर है। इसके विरूद्ध वर्ष 2002 में अहमदाबाद सिटी गुजरात में भी राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापों के संबंध में अभियोग पंजीकृत होना संज्ञान में आया है। यह अपराधी वर्ष 2009 से जमानत के उपरांत अपनी पहचान छिपाकर मोहल्ला बरबलान में किराये पर मकान लेकर छिपकर रह रहा था और फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कुवैत जा चुका है । बरबलान थाना मुगलपुरा से पूर्व यह अपराधी इस जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्रान्तर्गत एकता बिहार में किराये का मकन लेकर रह रहा था ।
इस संबंध में थाना मुगलपुरा पर मु0अ0सं0 467/17 धारा 420/467/468/471 भादवि व 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-फरहान अहमद अली पुत्र मुस्ताकर अहमद अली निवासी शोहरतगढ़ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर हाल किराये का मकान शकील अहमद निकट मौलवी वाली मस्जिद बरबलान थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद
बरामदगी
1-दो फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
2-फर्जी पासपोर्ट
3-फर्जी पैनकार्ड
4-फर्जी राशनकार्ड
5-भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता पहचान पत्र
6-फर्जी आधार कार्ड व एक रजिस्टर