चंदैाली: थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर साहूपुरी रोड ग्राम चैरहट पुलिस के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक रिवाल्वर .38 बोर, एक रिवाल्वर .32 बोर व एक पिस्टल मय मैगजीन .32 बोर बरामद हुई ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह बिहार के मुंगेर से सस्ते दामों में असलहे लाकर वाराणसी व आसपास के क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचते हैं। अभियुक्तों जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राम दयाल यादव उर्फ भानू निवासी ए 31/13बी नवापुरा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी।
2-संजय कुमार साहनी निवासी म0नं0 ए38/1954 कोनिया धोबीघाट थाना आदमपुर जनपद वाराणसी ।
3-कलीमुद्दीन उर्फ साहिल निवासी दीनदयालपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
1-एक रिवाल्वर .38 बोर
2-एक रिवाल्वर .32 बोर
3-एक पिस्टल मय मैगजीन .32 बोर