19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

थाना रोहटा क्षेत्र में पुलिस कार्यवाही में चार बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

मेरठ: थाना रोहटा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गंगनहर भलसोना पुल के पास सेन्ट्रो कार सवार तथा टाटा-407 मिनी ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिससे थाना प्रभारी की गाड़ी मे गोली लगी । पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 09 कुंतल बिजली का तार, एक सेन्ट्रो कार, टाटा-407 मिनी ट्रक, 4 तमंचा 315 बोर,  4 जीवित व 7 खोखा कारतूस, बिजली तथा ट्रांसफारमर काटने का औजार बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि  उपरोक्त अभियुक्त मु0अ0सं0 54/18 धारा 395 भादवि दिनांक 28.01.18 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त थे।
घटनास्थल का निरीक्षण एसपी देहात द्वारा किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हसनैन पुत्र असलम नि0 पितलेहडा थाना धौलाना हापुड
2-खालिद पुत्र मुस्तफा नि0 खेवाई थाना सरूरपुर मेरठ
3-आजाद उर्फ आवाद पुत्र नजर मोहम्मद नि0 बघेडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड, 4-वकील पुत्र इकरामुद्दीन नि0 मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद
बरामदगी
1-09 कुंतल बिजली का तार
2-एक सेन्ट्रो कार
3-टाटा-407 मिनी ट्रक
4-4 तमंचा 315 बोर, 4 जीवित व 7 खोखा कारतूस
5-बिजली तथा ट्रांसफारमर काटने का औजार

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More