आजमगढ़: थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवटहिया निवासी श्री चरित्तर उम्र 85 वर्ष एवं श्री रामवृक्ष उम्र 77 वर्ष पुत्रगण रामदवल की स्वाभाविक मृत्यु की सूचना पर गांव के काफी लोग इनके घर पहुुंचे थे जहाॅ पर पूर्व से रखी शराब (स्प्रिट) का सेवन गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा कर लिया गया जिसमें 5 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। उपचार के दौरान दिनांक 08-07-2017 को 04 लोगों की मृत्यु तथा दिनांक 09-07-2017 को 03 लोगों की मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम कराया गया ।
सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रौनापार उ0नि0 नदीम अहमद फरीदी, वीट उ0नि0 संतोष कुमार सिंह व वीट आरक्षी शशि कुमार को निलम्बित कर दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 07-07-2017 से 09-07-2017 तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सम्बन्धित जिला अस्पताल में कुल 21 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया हैं जिसमें से 12 लोगों की मृत्यु उपरोक्त प्रकरण में होने की पुष्टि की गयी है। शेष की मृत्यु अन्य कारणों से होना बताया गया है।
अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण एवं ट्रांसपोर्टेशन के विरूद्ध जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान में अब तक कुल 1100 लीटर अवैध/अपमिश्रित शराब की बरामदगी करते हुए 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 10 हजार लीटर लहन सहित 20 अवैध शराब की भट्ठियाॅ नष्ट की गयी ।
अभी तक जाॅच से यह पाया गया कि अभियुक्त मुन्ना राजभर निवासी कुकुरसण्डा थाना मुबारकपुर द्वारा ही उक्त अवैध/अपमिश्रित शराब को प्रभावित क्षेत्र में विक्रय हेतु भेजा गया था। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के साथ साथ अन्य प्रभावी विधिक/निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों के नाम
क्र0सं0 नाम/पता मृतक उम्र मृत्यु का कारण
1 केशव पासवान पुत्र स्व0 कतवारू निवासी उडरा सलेमपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 45 वर्ष विसरा प्रिजर्व
2 सोबरी पासवान पुत्र छांगुर पासवान निवासी उडरा सलेमपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 35 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
3 श्यामप्रीत निषाद पुत्र बकेल निषाद निवासी सदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 35 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
4 शिव कुमार पुत्र कुलबुल निषाद निवासी सदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 20 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
5 रामनयन निषाद पुत्र स्व0 फुन्ना निषाद निवासी सदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 75 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
6 राम अवध पासवना पुत्र स्व0 रामबाज निवासी उढेरा सलेमपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 65 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
7 रामकरन पुत्र चरित्र निषाद निवासी सदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 52 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
8 सतई राम पुत्र मतिवार निवासी आवारभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 48 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
9 बजरंगी पुत्र स्व0 जयमंल निवासी सदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 55 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
10 रवि पुत्र नन्दलाल निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 28 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
11 बद्री राजभर पुत्र पल्टू राजभर निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 53 वर्ष विसरा प्रिसर्ज
12 प्रमोद शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी खाड थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 35 वर्ष विसरा प्रिसर्ज