अमेठी: जी0आर0पी0 नियंत्रण कक्ष को टेªन नम्बर 12318 अप अकालतख्त एक्सप्रेस जो कोलकाता से अमृतसर जा रही थी, के एसी कोच बी-3 के शौचालय मंे बम रखे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा ट्रेन को अकबरगंज रेलवे स्टेशन थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी में लूप लाइन पर रोककर समस्त यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल बी0डी0एस0 टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा बी 3 कोच के शौचालय में प्लास्टिक का एक डिब्बा जिस पर ढक्कन लगा हुआ था एवं चारो तरफ सुतली से बंधा हुआ था और ढक्कन के बीच में तार निकला हुआ पाया गया। बीडीएस टीम द्वारा उपरोक्त बम को निष्क्रिय किया गया एवं अवगत कराया गया कि प्रथम दृष्टया बम में लो क्वालिटी विस्फोटक होना प्रतीत होता है। विस्फोटक की प्रकृति की सही जानकारी जांचोपरांत ही सुनिश्चित की जा सकती है। बीडीएस टीम द्वारा उक्त बम में कोई टाइमर या डेटोनेटर पावर पैक नहीं पाया गया है। उक्त बम के साथ एक पर्चा पाया गया जिसमें हाथ से यह लिखा हुआ पाया गया ‘‘दुजाना की शहादत का बदला अब हिन्दुस्थान का चुकाना पडेगा इन्डीयन मोज्जाहदीन जिदंाबाद’’ ।
मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे श्री बी0के0 मौर्या, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री बिनोद कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पहंुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। समस्त ट्रेन का बीडीएस टीम एवं डाॅग स्क्वाड से निरीक्षण करने के उपरांत यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठा कर प्रातः 07ः30 बजे रेलवे स्टेशन अकबरगंज से रवाना किया गया ।
इस घटना के संबंध में जीआरपी चारबाग लखनऊ पर ट्रेन गार्ड की तहरीर पर मु0अ0सं0 412/17 धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 121 ए भादवि 16 अनलाॅफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट एवं 150/152 रेलवे अधिनियम बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
1 comment