19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 6 शातिर ठग गिरफ्तार, 5 कारें व 5 मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बीकानेर कट से 6 शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 5 नई लग्जरी कारें, 5 मोटर साइकिलें, 4 फर्जी पैन कार्ड, 2 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी आईडी एवं पैन कार्ड द्वारा वाहन कम्पनियों से लोन कराकर मोटर साइकिल एवं गाड़ियाॅ खरीदकर आरटीओ आफिस में रजिस्ट्रेशन कराते थे । लोन में दिये गये सभी कागजात फर्जी होने के कारण कम्पनियाॅ इन्हें पकड़ नहीं पाती थी जिसका फायदा उठाकर उक्त अभियुक्त वाहनों को अच्छे दामों में बेच देते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. कुलदीप पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी .184 निकट चन्द्र पब्लिक स्कूल मण्डावली दिल्ली ।
2. दीपक पुत्र गजेन्द्र सैनी निवासी. ई.39 स्वर्ण पार्क मुण्डका दिल्ली ।
3. शिशिर पुत्र अतरसिंह निवासी जाकोरा थाना बहादुरगढ झज्जर हरियाणा ।
4. राजीव पुत्र ओमवीर निवासी ए.21208 ईस्ट गोकलपुर अमर कॉलोनी दिल्ली ।
5. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र हरमाया सिंह गुजर्र निवासी गाँव सरफावर लोनी गाजियाबाद ।
6. वरुण पुत्र भजनलाल निवासी ए.2ध्191 अमर कॉलोनी ईस्ट गोकुलपुरी दिल्ली ।
बरामदगी
1. 5 नई लग्जरी कारें
2-5 मोटर साइकिलें
3-4 फर्जी पैन कार्ड
4-2 फर्जी आधार कार्ड

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More