कानपुर देहात: थाना सिकन्दरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्वाजाफूल निवासी हरगोविन्द दीक्षित व कृष्ण मुरारी अवस्थी के मध्य रास्ते एवं परनाले के निकास को लेकर कहासुनी हुई । कहासुनी के दौरान हरगोविन्द दीक्षित ने कृष्ण मुरारी अवस्थी को गांव के खडंजे पर गोली मार दी, तत्पश्चात कृष्ण मुरारी अवस्थी के भाई श्याममुरारी अवस्थी व भतीजे सुबोध अवस्थी ने हरगोविन्द दीक्षित से बन्दूक छीनकर हरगोविन्द दीक्षित को गोली मार दी जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। उक्त विवाद के संबंध में
दोनों पक्षों का एसडीएम सिकन्दरा कोर्ट में 4 वर्षों से वाद चल रहा है। हरगोविन्द दीक्षित कानपुरनगर में तिरंगा कम्पनी में गार्ड था तथा कृष्णमुरारी अवस्थी दिबियापुर गेल कम्पनी में नौकरी करता था तथा दोनों पक्ष एसडीएम कोर्ट में चल रहे वाद की पैरवी हेतु गये थे तथा गांव ख्वाजाफूल गये। मौके पर पर्याप्त पुलिस लगा दिया गया है।
घटना के संबंध में श्याम मुरारी अवस्थी की तहरीर पर थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 220/17 धारा 323/302 भादवि बनाम बालगोविन्द, छोटू एवं भूतेश्वर की तहरीर पर मु0अ0सं0 221/17 धारा 302 भादवि बनाम श्याम मुरारी अवस्थी व सुबोध का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 23-06-2017 को थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों श्याममुरारी अवस्थी व सुबोध अवस्थी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल बंदूक बरामद की गयी । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-श्याममुरारी अवस्थी निवासी ख्वाजाफूल थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ।
2-सुबोध अवस्थी निवासी ख्वाजाफूल थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल बन्दूक