कासगंज: थाना सोरों पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नाजायज शस्त्रों व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले व नाजायज असलाह खरीदने वाले कुल 06 अपराधियों को 01 किलो 500 ग्राम नशीला पाउडर डायजापामए 02 पिस्टल 32 बोरए 05 कारतूस जिन्दा 32 बोरए 10 तमंचा देशी 315 बोरए 07 कारतूस जिन्दा 315 बोरए एक मो0सा0 चोरी की व 02 फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 प्लेट सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । विगत दिनों जनपद में नाजायज शस्त्रों की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
- आदिलपुत्र अनवार नि0 लहरा रोड बडा बाजार मस्जिद के पास कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
- आमिर पुत्र गुलाम हुसैन नि0 मौ0 मढई कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
- दिवाकर पुत्र अनिल कुमार नि0 मौ0 कटरा मठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
- जितेन्द्र पुत्र हरी सिंह नि0 मौ0 कटरा मठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
- ऋषि पुत्र रामजीलाल नि0 मौ0 कटरा मठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
- दयाराम पुत्र दाताराम नि0 मौ0 योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज।
बरामदगी
- 01 किलो 500 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम
- 02 पिस्टल 32 बोर
- 05 कारतूस जिन्दा 32 बोर
- 10तमंचा देशी 315 बोर
- 07 कारतूस जिन्दा 315 बोर
- एक मो0सा0 पैशन प्रो चोरी की
- दो नं0 प्लेट फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 न्च् 86 ठ 0372 व न्च् 87 म् 9239