मथुरा: थाना हाईवे पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर खामिनी पेट्रोल पम्प के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 5 जीवित कारतूस, चोरी की एक आयशर कैन्टर व तीन मोटर साइकिलें बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त म0प्र0, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व उ0प्र0 आदि राज्यों में वाहन चोरी करते हैं तथा अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद मथुरा, म0प्र0 व हरियाणा के विभिन्न थानों पर गम्भीर अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-यशवीर निवासी कोलूहा थाना कंचनपुर जनपद धौलपुर राजस्थान ।
2-मुकेश निवासी कुलैट थाना तिगरा जनपद ग्वालियर म0प्र0 ।
3-हारून निवासी बटूवा थाना रोजका मेव जनपद नूह हरियाणा ।
4-तोहिद निवासी अडवर थाना नूह मेवात जनपद पलवल हरियाणा ।
बरामदगी
1-दो तमंचे 315 बोर, 5 जीवित कारतूस
2-चोरी की एक आयशर कैन्टर
3-चोरी की तीन मोटर साइकिलें