हाथरस: थाना हाथरसगेट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नगला सिंधी मोड बाईपास से लूट की योजना बनाते हुए तीन लुटेरों का गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक रिवाल्वर मेड इन यूएसए 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस एक तमंचा 315 बोर जीवित कारतूस, चोरी की एक बैगन आर कार बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद हाथरस, कासगंज, मथुरा, अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या सहित डकैती, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 14अभियोग पंजीकृत हैं । बरामद कार थाना नेहरूनगर दिल्ली के मु0अ0सं0 822/17 धारा 396 भादवि से सम्बन्धित है ।
इस संबंध में थाना हाथरसगेट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपक निवासी गंगाराम गली धौली प्याऊ जनपद मथुरा ।
2-कान्हा निवासी घंूचा थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3-राजन निवासी शिवजी नगला थाना हाइवे जनपद मथुरा ।
बरामदगी
1-एक रिवाल्वर मेड इन यूएसए 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर जीवित कारतूस
3-चोरी की एक बैगन आर कार