दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 33 वर्षीय डुमिनी अब सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टी-20 फॉर्मेट खेलते हुए दिखेंगे। दिसंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट मैचों में शिरकत करते हुए 32.85 की बल्लेबाज़ी औसत से कुल 2103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्द्धशतक और 6 शतक निकले। वहीं टेस्ट में गेंदबाज़ी में उन्होंने 38.11 की औसत से कुल 42 विकेट चटकाए।
टेस्ट क्रिकेट में अपने संन्यास के बाद डुमिनी ने इंडिपेंडेंट मीडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा ” मेरा करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। मैं दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ लंबे समय तक जुड़ा रहना चाहता हूँ। मैं अपने साथी खिलाड़ियों, परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूँ।”
डुमिनी ने आगे कहा, “मुझे क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का पूरा मौका मिला है और मैं इसे जारी रखूंगा। लेकिन एक लंबे और सफल करियर के बाद मैने यह फैसला लिया है कि मैं टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायर हो जाउंगा। पिछले 16 सालों में अपने देश के लिए 46 टेस्ट मैच और केप कोबराज के लिए 108 प्रथम श्रेणी मैच खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
आपको बता दें डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था। इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों 211 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।