भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया है और सीकेएम धनंजय की बतौर टीम विश्लेषक वापसी हुई है जो आशीष तुल्ली की जगह लेंगे।
भारतीय टीम प्रबंधन ने अगले वर्ष राष्ट्रीय टीम के महत्वपूर्ण दौरों दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ को देखते हुये धनंजय को सपोर्ट स्टाफ में बुलाया है जो टीम को तकनीकी मदद देंगे। धनंजय वर्ष 2007 में हुये ट्वंटी 20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और 2013 चैंपियंस ट्राफी के दौरान भारतीय टीम के विशलेषक थे।
साल 2009 में भारतीय टीम जब नंबर एक टेस्ट टीम बनी थी तब भी वह टीम के विश्लेषक की भूमिका में थे। वह मुंबई इंडियंस के भी टीम विश्लेषक रह चुके हैं। हालांकि हितों के टकराव के चलते उन्हें आईपीएल टीम का साथ अब छोड़ना होगा।
धनंजय स्पोर्ट्स मैकेनिक कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं। यह एक तकनीकी और खेल विशलेषक कंपनी है जिसे भारतीय टीम के पहले विशलेषक एस रामाकृष्णन ने स्थापित किया था।
यह कंपनी मुंबई इंडियंस सहित विभिन्न खेल टीमों के लिये तकनीकी मदद मुहैया कराती है।
धनंजय टीम के विशलेषक तुल्ली की जगह लेंगे जो हिमाचल क्रिकेट संघ से जुड़े थे। तुल्ली तब टीम का हिस्सा बने थे जब अनुराग ठाकुर बीसीसीआई अध्यक्ष थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने फिर से धनंजय और स्पोर्ट्स मैकेनिक कंपनी के साथ करार किया है।
Live हिन्दुस्तान