दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद का विरोध करने वाली विनी मंडेला का निधन हो गया है. वो 81 साल की थीं. विनी के निधन की जानकारी उनके निजी सहायक ने दी है. विनिफ़्रेड माडिकिज़ेला दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की तलाक़शुदा पत्नी थी.
नेल्सन मंडेला के साथ विनी की वो तस्वीर बेहद लोकप्रिय हुई थी, जब उन्होंने 27 साल बाद जेल से बाहर आए नेल्सन मंडेला के हाथों में हाथ डाला था.
लंबी बीमारी के बाद निधन
विनी के पारिवारिक प्रवक्ता विक्टर दामिनी ने एक बयान में कहा, “उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ. इस साल की शुरुआत से ही वो कई बार अस्पताल में भर्ती होती रहीं. सोमवार की सुबह परिवार के लोगों की मौजूदगी में उन्होंने आख़िरी सांसें ली.” जब नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बने तो उन्होंने अपनी पत्नी विनी को कैबिनेट में जगह दी.
लेकिन जल्दी ही पार्टी के पैसे के इस्तेमाल को लेकर विनी मंडेला पर सवाल उठने लगे और वर्ष 1996 में दोनों में तलाक हो गया. विनी मंडेला का जन्म 1936 में ईस्टर्न केप में हुआ था. विनी और नेल्सन मंडेला ने 1958 में शादी की थी.
दोनों की पारंपरिक वैवाहिक ज़िंदगी काफ़ी छोटी साबित हुई थी. शादी के बाद मंडेला भूमिगत हो गए और फिर पकड़े जाने पर जेल भेज दिए गए.
विनी मंडेला पहले नेल्सन मंडेला से जुड़े होने के कारण और बाद में अपने बूते पर नस्लभेद के ख़िलाफ़ एक प्रतीक बन गईं. उन्हें राष्ट्रमाता कहा जाने लगा. बाद में उनकी छवि राजनीतिक और क़ानूनी रूप से दागदार होती गई. (BBC)