नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉय’ को भले ही फिल्म समीक्षकों ने नकार दिया हो लेकिन इससे बावजूद फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 28 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉय’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फ़िल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, रिलीज के पहले ही दिन ‘रॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर 10.40 करोड़ रुपये की कमाई की। अगले दिन यानि शनिवार को फिल्म को वेलेन्टाइन डे का फायदा मिला और फिल्म ‘रॉय’ के कलेक्शन में 76 लाख की बढ़ोत्तरी देखी गई। फिल्म ने शनिवार को 11.16 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से फिल्म के कलेक्शन में करीब चार करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। रविवार को फिल्म सिर्फ 7.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस तरह से फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 28.68 करोड़ रुपये की कमाई की।
गौरतलब है कि विक्रमजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉय’ में रणबीर कपूर ने एक शातिर चोर की भूमिका निभाई है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अर्जुन रामपाल, जैक्लीन फर्नाडीज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।