देहरादून: देहरादून के दर्शनी गेट स्थ्ति गढवाल के प्रतापी महाराजा प्रदुम्मन शाह की समधी आज संस्कृति निदेशालय ने सुध ली। निदेसक बीना भट्टए सहायक निदेसक आशीष कुमार अपने लाव लस्कर के साथ समाधि स्थल पहुँचे। प्रदुम्मन शाह स्मारक निर्माण समिति के अधकछ शीशपाल गुसाईं मौके पर थे।
पिछले माह 26 मई को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने समाधि स्थल का दौरा किया था।और अफसरों को समादि की सुध लेने के लिए फोन किया था
और लिखित में निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत आज गुरुवार को संस्कृति निदेशक समाधि स्थल पहुंची। वह अपने अफसरों के साथ 1 घन्टा रही।
समिति के चेयरमैन शीशपाल गुसांईं ने उन्हें बरामदे की टूटी छत दिखायी। और संस्कृति विभाग से काया कल्प की उम्मीद जताई। श्री गुसाईं ने कहा भोपाल मे राजा भोज जी कीए अजमेर में महा राणा प्रताप जी कीए और जय पुर मे सवाई मानसिंह जी कीए मूर्ति लग सकती है तब देहरादून में राजा प्रदुम्मन शाह जी की मूर्ति कियो नहींघ्घ्
इस मौके पर संस्कृति निदेसक बीना भट्ट ने साफ किया और मीडिया को बताया किए संस्कृति निदेशालय प्रदुम्मन शाह का सम्मान करता है।समाधि स्थल का पूरा प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसमे क्या क्या नया हो सकता है सभी चीज शामिल की जायेगी।और प्रोजेक्ट ् प्रपोजल शासन को भेजा जाएगा। शासन कार्यदायी संस्था नामित करेगी। और तब काम शुरू होगा। निदेसक बीना भट्ट ने श नि वार को समिति को निदेशालय मे बुलाया है। समिति नए कंस्ट्रक्सन मे अपनी राय देगी।
इस मौके पर समिति के सचिव ठा0 भवानी प्रताप सिंह पंवार, कल्याण सिंह रावत, चन्दन सिंह नेगीए राजेंद्र कालाए रमेश सिंह रौथाण, आशीष रतूड़ी, बलभद्र, डॉ प्रभाकर सहित दो दर्जन गण मान्य लोग मौजूद थे।
1 comment