मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक छात्र ने दसवीं कक्षा में तीन विषयों में फेल होने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वह शुक्रवार को परिणाम देखने निकला तो घर नहीं लौटा। शनिवार को उसकी लाश भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर कटी पड़ी मिली।
पुलिस के अनुसार कृष्णानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के संजय नगर का निवासी किशोर जैन इण्टर कॉलेज का छात्र था। वह दसवीं की परीक्षा में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में फेल हो गया था जिससे हताश होकर उसने ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया।