दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद के बीच राज्य सरकार ने नव गठित बीओए (बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर) के चेयरमैन पद पर विनय तामांग की ताजपोशी कर दी।
वहीं अनित थापा ने वाइस चेयरमैन पद की शपथ ली। सोमवार को दार्जिलिंग के लाल कोठी भवन में प्रधान सचिव वरूण राय एवं सचिव सी मुराजान की उपस्थिति में दोनों ने पदभार संभाला। शपथ लेने के बाद विनय तामांग ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद बीओए के चेयरमैन विनय तामांग ने भ्रष्टाचार से मुक्ति, कार्य संस्कृति के साथ बुनियादी विकास पर जोर देने की बात कही। साथ स्वास्थ्य, पेयजल, पुरानी सड़कों के मरम्मत व पर्यटन संबंधी पांच क्षेत्रों में विशेष रूप से काम करने की बात कही।
तामांग ने कहा कि वर्तमान में जीटीए का काम लोक निर्माण विभाग देख रहा है। इसके लिए पांच सदस्यीय सलाहकार कमेटी का गठन किया गया है। इसमें बाहर से विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा सकती है। जीटीए बनने के बाद से अब तक हुए काम की पूरी रिपोर्ट कमेटी को 10 अक्टूबर तक देना है।