कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग की मौजूदा स्थिति की जानकारी हासिल करने के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। दार्जिलिंग में आगजनी और हिंसा की ताजा खबरें मिली हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव मलय डी, गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य, डीजीपी सुरजित कर पुरकायस्थ और तीन आईपीएस अधिकारी जिन्हें पहाड़ी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर नजर रखने का कहा गया था, वे ममता के साथ बैठक में मौजूद थे। दीघा के तीन दिवसीय दौरे के बाद सचिवालय पहुंची ममता को पहाड़ी की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया।
बहरहाल बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी विस्तृत जानकारी अभी मौजूद नहीं है।