टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में एक ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी मिल गया है जिसकी दरकार टीम को काफी वक़्त से थी। हार्दिक को टीम इंडिया की हाल फिलहाल की सबसे बड़ी खोज कहा जाए तो इस बात में कोई दो राय नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से विश्व क्रिकेट में अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाया। एक बार फिर से शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए हार्दिक ने 72 गेंदों पर 78 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाज़ी में डेविड वार्नर का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। इस ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया। इस प्रदर्शन के बलबूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में अपने नाम करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। हार्दिक के इस लाजवाब खेल के बाद उनकी जमकर सराहना हुई। इनमें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान कुमार संगकारा का नाम भी शामिल था।
संगाकार ने हार्दिक को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने हार्दिक को एक ख़ास क्रिकेटर करार दिया। हार्दिक के शानदार खेल के बाद संगकारा उनसे काफी प्रभावित दिखे और ट्वीट में उन्होंने हार्दिक को लेकर लिखा “हार्दिक पांड्या एक बहुत ही ख़ास खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम इस वक्त सभी तरह की परिस्थितियों में एक सशक्त टीम लग रही है।” संगकारा ने ना सिर्फ हार्दिक की तारीफ़ की बल्कि भारत को भी एक मज़बूत टीम बताया।
@BCCI seemed to canter to the series win. @hardikpandya7 is a very special player. India looks a complete side for all conditions
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 24, 2017
@BCCI seemed to canter to the series win. @hardikpandya7 is a very special player. India looks a complete side for all conditions
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 24, 2017
संगकारा के इस ट्वीट ने हार्दिक का उत्साह दोगुना कर दिया और उन्होंने भी दिग्गज खिलाड़ी के ट्वीट का जवाब दिया। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा “मेरी तारीफ के लिए शुक्रिया सर”। आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब हार्दिक की सराहना में किसी दिग्गज खिलाड़ी ने तारीफों के कसीदे पढ़े हैं। अपने बेहतरीन खेल के बलबूते हार्दिक इन दिनों दर्शकों के साथ-साथ कई महान खिलाड़ियों के फेवरेट बनते जा रहे हैं।