भारत के खिलाफ निमोनिया की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुए श्रीलंका के नवयुक्त टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल अब फिट हो चुके हैं और अगर ख़बरों की माने तो वो दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए अब पूरे तरह से तैयार हैं। उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी भाग लिया। इसके साथ श्रीलंका टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने यह साफ़ कर दिया कि चंडीमल 3 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। चंडीमल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “चंडीमल दूसरा मैच खेलने के लिए सही लग रहा है। वह दो दिन से अभ्यास कर रहे है। मैने आज उनके साथ कुछ समय बिताया और वह होटल भी लौट आए हैं।”
गुरुसिंहा ने आगे कहा, “हम उसकी (चंडीमल ) सेहत पर लगातार नजर रखेंगे और डॉक्टरों के साथ काम करेंगे। सबसे जरूरी बात ये हैं कि चंडीमल खुश है, हम देखेंगे सब कैसा जाता है और फिर हम कोई फैसला लेंगे। फिलहाल वह बिल्कुल ठीक है।” गौरतलब है कि चंडीमल निमोनिया की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। चंडीमल की गैरमौजूदगी में अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने श्रीलंका टीम की कमान संभाली थी। गॉल टेस्ट में श्रीलंका को भारत के हाथों 304 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका खेमे को अब उम्मीद है कि दिनेश चंडीमल दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापस आ जाएंगे और उनकी टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करेगी।