राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल ही विश्वविद्यालयों के लिए विजिटर अवार्ड शुरू किए थे। जो तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं। एक बेस्ट यूनिवर्सिटी, दूसरे बेस्ट रिसर्च तथा तीसरा बेस्ट इनोवेश अवार्ड। जेएनयू को 2017 के बेस्ट यूनिवर्सिटी अवार्ड के लिए चुना गया है। इसके लिए जेएनयू को ट्राफी प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार बेस्ट रिसर्च अवार्ड बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं तेजपुर विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार बीएचयू के प्रोफेसर श्याम सुंदर और तेजपुर विवि के निरंजन करक को संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। वहीं, इनोवेशन के लिए हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपक पंत को चुना गया है।
बता दें कि पिछले साल बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवार्ड तेजपुर विवि को मिला था, जबकि रिसर्च एवं इनोवेशन का अवार्ड जेएनयू को मिला था।