भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है। दिल्ली फुटबॉल संघ ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को बेहद ख़ास तोहफा दिया है। दरअसल, उनके जन्मदिन को अब दिल्ली फुटबॉल डे के रूप में मनाया जाएगा। शनिवार को हुई उनकी पहली एग्जीक्यूटिव मीटिंग में ये ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली फुटबॉल संघ के प्रेसिडेंट शाजी प्रभाकरन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। आपको बता दें, सुनील छेत्री अपना जन्मदिन 3 अगस्त को मनाते हैं।
Delighted to announce the decision of #FootballDelhi executive committee meeting today. @IndianFootball captain @chetrisunil11 birthday '3rd August' is declared as Delhi's Football Day. A day to celebrate beauty of football in Delhi. #IndianFootball
— Shaji Prabhakaran (@Shaji4Football) January 28, 2018
शाजी प्रभाकरन ने अपने बयान में कहा, “हमलोग दिल्ली में फुटबॉल का माहौल बनाना चाहते हैं। साथ ही सुनील छेत्री का शुक्रिया अदा भी करना चाहते हैं। उन्होंने इस शहर में जिंदगी के कई साल गुजारे हैं। इससे बढ़िया तरीका उनका सम्मान करने के लिए कुछ और नहीं हो सकता। वह इस शहर से निकलने वाले बेस्ट फुटबॉलर हैं।
Captain @chetrisunil11 's birthday declared as Delhi's Football Day by @FootballDelhi @Shaji4Football #IndianFootball https://t.co/2SNVyXQq08
— TFG Football (@TFGfootball) January 29, 2018
प्रभाकरन आगे कहते हैं, “इसके अलावा हम एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जहां फुटबॉल फैंस इस खेल से जुड़ पाएं। यहां जब भी किसी पार्क में बड़े स्क्रीन पर ला लीगा या प्रीमियर लीग का मैच देखा जाता है। तकरीबन दस से बीस हजार की संख्या में दर्शक पहुंच जाते हैं। लेकिन फैंस का यही जोश किसी स्थानीय क्लब के लिए नहीं देखा जाता है और यही हमलोग बदलना चाहते हैं।
आपको बता दें, 33 वर्षीय सुनील छेत्री ने अपनी शुरूआती करियर दिल्ली से ही शुरू किया था। अब तक उन्होंने देश के लिए लगभग 97 मैच खेले हैं। जिसमें 56 गोल उनके नाम है। साल 2005 में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला था।