हरिद्वार: देश दुनिया में अपनी पहचान बना रहा पतंजलि अब विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोलने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली के निकट एक हजार एकड़ भूमि खरीद ली गई है। इस परिसर में एक साथ एक लाख छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने ज्ञानकुंभ में इस विवि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस विवि की पहली ईंट भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जिसमें पूरी दुनिया के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ सकते हैं।
उनका मकसद है कि जिस तरह से आज हमारे युवा विदेशों की एंबेसी के बाहर वीजा के लिए कतार में लगते हैं, एक दिन भारत आने के लिए विदेशी छात्र इसी तरह से कतारबद्ध हों।
पतंजलि योगपीठ में जून 2019 में अनूठा प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है। इस शिविर में देशभर के नवदंपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। स्वामी रामदेव ने बताया कि इस शिविर में नवदंपतियों को अच्छी संस्कारी संतान उत्पत्ति की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 16 संस्कार का प्रशिक्षण लेने के लिए नवदंपति यहां आ सकते हैं।
स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि में महिला, पुरुष, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र को समान रूप से वेद-पुराण का अध्ययन कराया जाता है। तमाम लोग महिलाओं को वेद-पुराण पढ़ाने का विरोध करते आए हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि जो काम हम कर रहे हैं, उसका समर्थन नहीं करते तो विरोध भी न करें।