देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में दिल्ली से आये टूरिज्म प्रोफेशनल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री रवि गुसांई और कैप्टन प्रेम सिंह नेगी ने भेंट की। श्री गुसांई ने कहा कि पहाड से पलायन रोकने के लिये दिल्ली की टूर एण्ड ट्रेवल एसोसियेशन उत्तराखण्ड में अपना सहयोग देना चाहती है। टूर एवं ट्रेवल कम्पनियों, उत्तराखण्ड में इन्वेस्ट कराने एवं होम स्टे से रोजगार के सम्बन्ध में एक सेमिनार मार्च में आयोजित करना चाहते है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सेमिनार आयोजित करने पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिये उत्तराखण्ड में ग्रामीण पर्यटन एवं होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। टिहरी, पिथौरागढ़ एवं लैंसडोन आदि स्थानों पर होम स्टे योजना से अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे पर आधारित पर्यटन का प्रदेश में अच्छा स्कोप है।
2 comments