नई दिल्ली: भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन अधिकारिता विभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से दिव्यांग जन सशक्तिकरण-2017 पर लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं।
यह प्रतियोगिता सुग्मय भारत अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा समान्य जन के बीच दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है। विभाग सामान्य नगरिकों से प्रविष्ठियां आमंत्रित करता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक लोग केवल एच डी फार्मेट में अपनी प्रविष्टि की फिल्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2017 हैं। आवेदन, तीन श्रेणियों- 30 मिनट अवधि का लघु वृतचित्र, 5 मिनट की लघु फिल्म तथा 50 सेकण्ड का टीवी स्पॉट ( टेलीविजन कॉमर्शियल ) में आमंत्रित किये गये हैं।
लघु वृत चित्र तथा टीवी स्पॉट सुग्मय भारत अभियान थीम पर आधारित होने चाहिए जबकि लघु फिल्में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे फैलोशिप तथा छात्रवृति, कान में सुनने की मशीन के लाभार्थियों, सहायक उपकरणों का वितरण तथा खरीद के लिए दिव्यांगजन सहायता के अन्तर्गत तिपहिया साइकिल, राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त तथा विकास निगम के ऋण लाभार्थियों (एनएचएफडीसी), सुग्मय भवन लाभार्थी, दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना (डीडीआरएस) के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने वाले स्वंय सेवी संगठनों तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के आधार पर बनाई जा सकती हैं।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण – 2017 पर लघु फिल्म प्रतियोगिता में लघु वृत चित्र और टीवी स्पॉट में क्रमश 5,00,000 रुपये और 3,00,000 रुपये का प्रथम और द्वितीय पुरस्कार है जबकि लघु फिल्म श्रेणी में प्रत्येक योजना के लिए केवल एक 4,00,000 रुपये का पुरस्कार है।
इच्छुक व्यक्ति www.disabilityaffairs.gov.in and www.dff.gov.in. से आवेदन प्राधिकार पत्र अन्य नियमों के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 21 सितम्बर 2017 को आयोजित होगा।