देहरादून: श्री अग्रवाल ने कानपुर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की पत्रिका सेवा ज्योति का विमोचन किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा है कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन की 21 वर्ष की साधना उपेक्षित वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को राह दिखाने की रही है।
सेवा ज्योति पत्रिका के विमोचन के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह पत्रिका में सेवा, सामाजिक जागरण एवं सांस्कृतिक पहलुओं को उजागर करने में सहायक होगी। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि 21 वर्ष की अनवरत साधना के पश्चात मिशन में अल्पसंख्यक अनाथ बच्चों को राह दिखाने का कार्य किया है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज के सक्षम लोगों को वंचित लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पत्रिका के सम्पादक संजीव चतुर्वेदी ने पत्रिका के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा है कि यह पत्रिका सेवा कार्य के लिए समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद शिव प्रसाद शुक्ला ने की। इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक अशोक चन्देल, बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा, महानगर कानपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी, विपिन अग्रवाल, लक्ष्मण दास रूपानी, शरद अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, नरेन्द्र शर्मा, आर्चाय डा0 शान्तनु आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश जी ने किया।