लखनऊ: विगत वित्तीय वर्षों में कुल स्थापित 230 मेगावाॅट सोलर ग्रिड विद्युत उत्पादन क्षमता के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में 600 मेगावाॅट तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिसम्बर, 2018 तक 775 मेगावाॅट विद्युत उत्पादित होगी। इस प्रकार, कुल 1375 मेगावाॅट सोलर ग्रिड विद्युत उत्पादन क्षमता स्थापित करते हुए प्रतिवर्ष 2200 एम0यू0 अतिरिक्त विद्युत उत्पादन किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां देते हुए प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार ने बताया कि अभी तक कुल स्थापित 37.56 मेगावाॅट सोलर रूफटाॅप क्षमता के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में 80 मेगावाॅट तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिसम्बर, 2018 तक 100 मेगावाॅट कुल 180 मेगावाॅट क्षमता के सोलर रूफटाॅप संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि माह दिसम्बर, 2018 तक चिन्हित सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटाॅप विद्युत संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2018 से प्रदेश में सभी नए सरकारी भवन ई0सी0बी0सी0 कोड-2017 के मानकों के अनुरूप डिजाइन किए जाएंगे।