मुंबई: दीपिका पादुकोण, जो पूरे दो साल बाद एक बार फ़िर एपिक फ़िल्म पद्मावती के साथ बॉलीवुड में लौटी है, का शूटिंग शेड्यूल बहुत सख्त रहा । भारी-भरकम लहंगा और ज्वैलरी से लेकर नई डांस शैली को सीखना दीपिका के लिए काफ़ी कठिन रहा लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल का मजा भी उठाया । और अब जबकि फ़िल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो गई है इसलिए अभिनेत्री और फ़िल्म की बाकी टीम ने सेम स्टाइल में इसे खत्म करने का फ़ैसला किया ।
दीपिका पादुकोण से लेकर अदिति राव हैदरी तक, अभिनेत्रियों की सराहना के रूप में फ़िल्म के सेट पर शूटिंग खत्म होने के जश्न के रूप में केक काटने का सौभाग्य दिया गया । दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से फ़िल्म के सफ़लतापूर्वक खत्म होने पर खुशी और दुख जताया । जहां दीपिका ने इंस्टाग्राम पर केक का वीडियो शेयर किया वहीं अदिती ने अपने केक की एक तस्वीर को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर शेयर किया ।
चॉकलेट और रेड वेलवेट केक के साथ, उन्हें सुंदर रूप से संबोधित भी किया । एक केक पर जहां “रानी सा’, [रानी को संबोधित करते हुए राजस्थानी कल्चर में सम्मानीय शब्द] लिखा हुआ था वहीं दूसरे केक की तस्वीर जिसे अदिती राव ने पोस्ट किया उस पर ‘मेहरुनिस्सा’ लिखा हुआ था । अभिनेत्रियों ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “it’s a wrap! Miss them already. Blessed to be a part of the epic vision of #SanjayLeelaBhansali @FilmPadmavati #Mehrunisa #princessdiaries.”
फ़िल्म के बारें में बात करें तो, पद्मावती में शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में, रणवीर सिंह मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पादुकोण रानी पद्मनी के किरदार में नजर आएंगी । अदिति राव हैदरी, रजा मुराद, अनुप्रिया गोयंका भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी । यह फ़िल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
[Instagram] 'Farewell Rani Sa!' Deepika Padukone bids farewell to #Padmavati! pic.twitter.com/OHU8TuzW9Q
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) November 1, 2017
Bollywood Hungama