काशीपुर: कुछ चोरों ने हाईवे पर स्थित दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों रूपये नगदी समेत लाखों रूपये की कीमत के इन्वेटर, बैटरे व हार्डवेयर का सामान चोरी कर लिया। चैती मेले के चलते चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी नरेश चैहान ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस टीम को चोरों की तलाश में रवाना कर दिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 74 बाजपुर रोड पफायर बिग्रेड कार्यालय के पास मौहल्ला आवास विकास की सुभाष नगर कालोनी निवासी दिनेश कुमार चन्द्रा पुत्र रमेश चन्द्रा की चन्द्रा ट्रेडर्स के नाम से पफर्म है। जिसमें वह इन्वेटर, बैटरे, यूपीएस व कैवीनेटर आदि की बिक्री करते हैं। इसी दुकान के बगल में जसपुर के मौहल्ला जुलाहान निवासी मौ. शाहिद पुत्र हाजी छुट्टन की राॅयल टच एल्युमिनियम की दुकान है। जिसमें वह हार्डवेयर का सामान सप्लाई करते हैं। रोजाना की भांति बीती रात करीब 9 बजे दोनों दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। आज प्रातः जैसे ही उक्त दोनों दुकानदार करीब 9 बजे अपनी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो दुकान खोलते ही उनके होश फाख्ता हो गये। कुछ चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चन्द्रा ट्रेडर्स की दुकान से 15 माइक्रोटेक इन्वेटर, 25 ल्यूमिनेश बैटरे, 15 सिट्रो ट्रालियां आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी दिनेश चन्द्रा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 3.50 लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गये। चोरों ने इस दुकान में चोरी करने के बाद राॅयल टच एल्युमिनियम की दुकान में भी इसी तरह पीछे से सेंध लगाकर दुकान में रखा डोर क्लोजर, लाॅक आदि करीब 35 हजार रूपये का हार्डवेयर का सामान व दुकान में बने केबिन का शीशा तोड़ गल्ले से 30 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ले गये। दुकानदारों द्वारा दी गयी चोरी की सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन पफानन में थाना प्रभारी नरेश चैहान ने पफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की जानकारी ली। इस मामले में दोनों दुकानदारों द्वारा संयुक्त रूप से थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है। बतातें चलें कि इन दिनों चैती मेले के चलते इस हाईवे पर चैबीसों घंटे आवागमन जारी है। इसके बावजूद भी हाईवे पर स्थित उक्त दोनों दुकानों में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की भूमिका को संदिग्धता के घेरे में लाता है।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी वर्ष 2014 में 1 सितंबर की रात कुछ अज्ञात चोरों ने इसी चन्द्रा ट्रेडर्स की दुकान का शटर काट इन्वेटर, बैटरे आदि समेत करीब 7.50 लाख का माल चोरी कर लिया था। दुकान स्वामी दिनेश चन्द्रा ने बताया कि पुलिस अभी तक इस चोरी का भी खुलासा नहीं कर पायी है।