खेलों की दुनिया के लिए बुरी खबर है, महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों की मौत हो गयी है। ये दुर्घटना शनिवार 13 जनवरी की सुबह हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक रेसलरों के अलावा कार के ड्राईवर की भी मौके पर मौत हो गयी है। जो बेहद दर्दनाक है।
ये घटना रात 1 बजे के करीब हुई, जब इन पहलवानों की एसयूवी एक ट्रेक्टर से टकरा गयी। इस ट्रेक्टर की ट्राली में गन्ना लदा हुआ था। ये ट्रेक्टर उल्टी दिशा से आ रहा था, जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया। इस एसयूवी में कुल 10 लोग सवार से जिनमें पहलवानों की मौत मौके पर ही हो गयी। बाकी सभी घायलों को फौरन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
ये सभी पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल इंस्टिट्यूट के हैं, जो सतारा में रेसलिंग टूर्नामेंट में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। इंस्टीट्यूट के सचिव शरद लाल ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही पीड़ादायक है।
एक हफ्ते के भीतर ये दूसरी ऐसी घटना है, जिससे भारतीय खेल को अति क्षति पहुंची है। इससे पहले एक सड़क दुर्घटना में देश के 4 वेटलिफ्टरों की मौत हो गयी थी। ये सभी वेटलिफ्टर पानीपत से दिल्ली वापस आ रहे थे। जिसमें एक एथलीट अपनी केटेगरी में विश्व चैंपियन था।
ये सभी एथलीट पानीपत से दिल्ली की ओर आ रहे थे, दुर्घटना के बाद इन सभी खिलाड़ियों को नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हॉस्पिटल में इन सभी को मृत घोषित कर दिया गया था।