अमरोहा: दिनांक 23-02-2017 को टाटा मैजिक से करीब 35 कावड़िया निवासीगण ग्राम तुमरिया थाना रजपुरा जिला सम्भल जल लेने हेतु जा रहे थे। समय करीब 0415 बजे थाना आदमपुर क्षेत्रान्तर्गत चन्दनपुर शुगर मिल के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर से टक्कर हो जाने से तीन कावड़ियों श्री पन्ना लाल 60 वर्ष पुत्र सिद्धार्थ, श्रीमती कल्लो उम्र 45 पत्नी वीरबल व श्रीमती प्रेमवती उम्र 35 वर्ष पत्नी नरेश निवासीगण टुमरियाघाट थाना रजपुरा जनपद सम्भल की मृत्यु हो गयी तथा 32 कावड़ियों को हल्की चोटें आयी, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। टैंकर को पुलिस कब्जे में लिया गया। इस संबंध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।