एटा: ग्राम नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा निवासी करीब 50-55 लोग आयसर कैन्टर यूपी-80बीए 9480 में सवार होकर तिलक समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे। दिनांक 04/05-05-2017 को रात्रि में समय करीब 03ः30 बजे थाना जलेसर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय नीम के पास कैन्टर चालक की लापरवाही से रेलिंग तोड़ती हुई रजवाहे में गिर कर पलट गयी। इस दुर्घटना में करीब 14 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 23 लोग घायल हो गये। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य कराया गया। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें प्राथमिक उपचार के उपरांत 7 को डिस्चार्ज कर दिया गया तथा 16 घायलों को आगरा रेफर किया गया है। मृतकों का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। थाना जलेसर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मृतकों के नाम
1- श्री गिरन्द सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
2- श्री लवकुश निवासी 21 वर्ष निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
3- श्री मुकेश उम्र 20 वर्ष निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
4- श्री प्रशान्त यादव उम्र 12 वर्ष निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
5- श्री पदमसिंह पुत्र शोभाराम निवासी 60 वर्ष निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा।
6- श्री विजय निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
7- श्री शैतान सिंह निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
8- श्री प्रवेन्द्र फौजी निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
9- श्री ओमवीर निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
10- श्री पदम सिंह पुत्र अंगूरी सिंह निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
11- श्री नेत्रपाल निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
12- श्री सन्नी निवासी नगरिया थाना डौकी जनपद आगरा ।
13- श्री चरन सिंह निवासी पोखरा थाना डौकी जनपद आगरा ।
14- श्री राजेन्द्र निवासी दरगपुर जनपद फिरोजाबाद