आगरा: थाना सिकन्दरा क्षेत्रान्तर्गत माॅ वैष्णवी ढाबा के साामने चैकी क्षेत्र रूनकता के पास दर्शनार्थियो की 02 ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी जिसमें करीब 40 लोग सवार थे, पीछे से टैंकर नम्बर यूपी 83ए 9867 द्वारा जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार 05 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा करीब 18-20 लोग घायल है। जिन्हंे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस कब्जे में लिया गया। ट्रैक्टर ट्राली मंे सवार मृतक व घायल मूलतः जनपद एटा के निवासी हैं। उल्लेखनीय है टैंकर का आगे का हिस्सा आग लगने से जल गया। चालक का पता नहीं चल पाया। थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1 comment