ऋषिकेश: दून इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज, श्यामपुर ऋषिकेश के खेल र्स्पधा समारोह का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने वॉलीबॉल उछालकर कार्यक्रम का आगाज किया।
खेल र्स्पधा समारोह पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी तथा एथलेटिक्स के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी
राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉलेजों में इस प्रकार के खेल र्स्पधा के आयोजन से यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल, शरीर एवं मानसिक विकास में सहायक है। विद्यार्थी खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि, वह उनकी रूची अनुसार खेल खेलें। जरूरी नहीं कि, वह वो ही खेल खेलें जो दूसरे खेलते हों। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थी खेल को करियर के रूप में भी चुन सकते हैं। वह समय गया जब कहा जाता था। कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, अब खेल कूद कर भी नवाब बना जा सकता है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा, राज्य सरकार खेल के विकास के ऊपर काफी महत्व दे रही है।“ उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए काफी योजनाएं बनाई हैं ताकि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में आगे जा सकें।
दून इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज के खेल र्स्पधा पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया है इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य, कार्यक्रम संयोजक लोकेश पाण्डेय, जिला महामंत्री संजीव चौहान, कॉलेज के निदेशक नीरज कुमार एवं अनिल पैन्यूली, अरूण कोठारी, मन्जु जी, गणेश रावत, प्रिंसिपल डा0 सुमित्रा एवं कॉलेज के छात्र-छात्राए, अध्यापक उपस्थित थे।