पल्लेकेले: भारत ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/8 का स्कोर बनाया और उसके बाद बारिश के कारण भारत को जीत के लिए 47 ओवरों में 231 रनों का लक्ष्य मिला। मैन ऑफ़ द मैच अकीला धनंजय ने 6 विकेट लेकर भारत की पारी को जबरदस्त झटका दिया था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (45*) और भुवनेश्वर कुमार (53*) ने आठवें विकेट के लिए अविजित 100 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
श्रीलंका ने मिलिंडा सिरीवर्दना के अर्धशतक और चमारा कपूगेदरा के 40 रनों की बदौलत 236 रन बनाये थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए थे।
जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को 109 रनों की शानदार शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद अकीला धनंजय ने एक के बाद एक 6 विकेट लेकर मैच में श्रीलंका की स्थिति काफी मजबूत कर दी। रोहित शर्मा ने 54 और शिखर धवन 49 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में जो स्कोर 109/0 था, वो 22वें ओवर में 131/7 हो गया। धनंजय ने एक ही ओवर में केदार जाधव (1), विराट कोहली (4) और केएल राहुल (4) को पवेलियन भेजा। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (0) और अक्षर पटेल (6) को आउट किया।
यहाँ से महेंद्र सिंह धोनी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ टीम को संभाला और 44.2 ओवरों में भारत को जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार ने अपना पहला अर्धशतक लगाया और अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
भारत की तरफ से ये आठवें विकेट की पहली और कुल मिलाकर 10वीं साझेदारी है। धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने प्रवीण कुमार और हरभजन सिंह (84 vs ऑस्ट्रेलिया, 2009) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत की जीत में सबसे मज़ेदार बात ये रही कि 231 रनों में ही दो शतकीय साझेदारी देखने को मिल गई। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 20वीं शतकीय साझेदारी निभाई।