भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अभी कोलकाता में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का परिणाम निकलना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में दूसरा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो जाएगा। लेकिन दूसरे टेस्ट में भारत को एक बड़ा झटका लग सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर से नागपुर में खेला जाना है। लेकिन भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार की 23 नवंबर को मेरठ में शादी है। ऐसे में शादी के अगले ही दिन नागपुर में मैच खेलना उनके लिए संभव होता नहीं दिख रहा है।
आपको बता दें भुवनेश्वर अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 23 नवंबर की रात को मेरठ स्थित ब्राबुरा होटल में भुवनेश्वर और नूपुर की शादी का समारोह संपन्न होना है। इन हालात में भुवनेश्वर के लिए ये संभव नहीं हो पाएगा कि वो शादी की अगली सुबह ही नागपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले में शिरकत कर पाए। शादी के बाद 26 नवंबर को भुवनेश्वर के पैतृक गांव बुलंदशहर के लोहारी में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके लिए भुवी 21 नवंबर को मेरठ आएंगे और 22 नवंबर को मेरठ स्थित होटल ब्राड वे में म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और तमाम बड़ी हस्तियों के लिए दिल्ली में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के होटल ताज में इसका आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन पारिवारिक सूत्रों की माने तो पांच दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा जाएगा।
नागपुर टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार के न खेलने की सूरत में तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा या कुलदीप यादव को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार की जगह अभी किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया है और न ही भुवी के नागपुर टेस्ट में न खेलने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा की गई है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआत के दो टेस्ट के लिए ही अभी चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया है।