धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग में भारत ने 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। रिद्धिमान साहा (10) और रवींद्र जडेजा (16) नॉटआउट हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है। दूसरे दिन दो इंडियन बैट्समैन लोकेश राहुल और चेतेश्वुर पुजारा ने हाफ सेन्चुरी लगाई। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 300 रन बनाए हैं।
दूसरे दिन ऐसे गिरे भारत के विकेट:
1. टीम इंडिया का पहला विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा। उन्हें हेजलवुड ने विकेटकीपर वेड के हाथों कैच आउट करवाया। विजय 11 रन बना सके।
2. हाफ सेन्चुरी लगाकर केएल राहुल दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 60 रन बनाए। ये सीरीज में उनकी 5वीं हाफ सेन्चुरी रही। कमिंस की बॉल पर उनका कैच वॉर्नर ने लपका।
3. भारत को तीसरा झटका नाथन लियोन ने दिया। उन्होंने पुजारा को 57 रन के निजी स्कोर पर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन लौटाया।
4. इसके बाद बैटिंग करने आए करुण नायर 16 बॉल में मात्र 5 रन बनाकर लियोन का दूसरा शिकार बने।
5. भारत का पांचवा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे हाफ सेन्चुरी से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए।
6. छठे विकेट के रूप में ऑलराउंडर आर. अश्विन 30 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। नाथन ने उन्हें lbw आउट किया।
राहुल ने लगाई करियर की 6ठी फिफ्टी
लोकेश राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 6th हाफ सेन्चुरी लगाई। उन्होंने 102 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी 5वीं हाफ सेन्चुरी है। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ एक ओवर खेला था और उसका खाता नहीं खुला था। वहीं, दूसरे दिन के पहले सेशन में उसने 64 रन जोड़े। इस दौरान एकमात्र विकेट मुरली विजय (11) का गिरा। दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने पहले सेशन में 43 रन की पार्टनरशिप की थी।
लियोन को सबसे ज्यादा विकेट
मैच शुरू होने से पहले फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार मानी जा रही धर्मशाला की पिच पर स्पिनर्स ने विकेट झटके। 6 में से चार इंडियन बैट्समैन को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने पवेलियन लौटाया। इससे पहले इंडियन चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे। वहीं, जडेजा-अश्विन को एक-एक विकेट मिला।