देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में दृष्टिपत्र 2017 के संबंध में बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग दृष्टि पत्र -2017 के अनुसार अपनी तैयारियां पूरी कर, ठोस प्रस्ताव लाएँ। उन्होंने कहा कि दृष्टि पत्र उनके लिए ष्आर्टिकल ऑफ फेथ ष् है। इसके एक एक अक्षर का पालन करते हुए जनता से जो वादे किए गए हैं उनको डिलिवर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आधी अधूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बैठक में पूरा होम वर्क करके आए जिससे उन सभी बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा हो सके। दृष्टि पत्र-2017 के सभी बिन्दुओं पर विभागों द्वारा कार्ययोजना तैयार कर दी जाए।
इन सभी बिन्दुओं के लिए समय सीमा तय की जाए। महत्वपूर्ण एवं आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पारदर्शी एवं समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिन योजनाओं में वित्त की सहमति जरूरी है, धन की व्यवस्था करनी है उसने वित्त विभाग से साथ एक प्रारम्भिक बैठक जरूर कर ली जाय।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।