मुंबई: जैसा की हम सब जानते है बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह कई सुंदर एक्ट्रेस हैं। बात करें टीवी सिरियल्स की एक्ट्रेसेज के बारे में तो टीवी एक्ट्रेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम सुंदर नहीं है। आज हम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के बारे में चर्चा करेंगे।
रश्मि देसाई ने कई टीवी सिरियल्स में काम किया है। रश्मि ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। जब से रश्मि देसाई ने टीवी सिरियल्स में काम करना शुरु किया है। तब से रश्मि ने काफी नाम कमाया है।
रश्मि देसाई का जन्म 4 अगस्त 1986 को आसाम के एक छोटो से गांव में हुआ था।
रश्मि देसाई ने कलर्स टेलिविज़न चैनल के धारावाहिक उतरन में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था जिससे रश्मि को काफी पहचान मिली। लोगों ने रश्मि के तपस्या ठाकुर के किरदार को काफी पसंद भी किया। रश्मि देसाई ने टेलिविज़न पर काम करने से पहले वह कई तमिल और बी-ग्रेड फ़िल्मों में भी काम किया है।
1 comment