नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जल्द ही कागज रहित व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाकर देश का पहला डिजिटलाइज विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। यह बात इग्नू की अकादमी समन्वय प्रभाग निदेशक प्रोपफेसर मंजुलिका श्रीवास्तव ने इग्नू मुख्यालय में तैनात 41 नव पदोन्नत सहायकों व सहायक सह टंककों के लिए आयोजित कार्यशाला में कही।
प्रोफेसर मंजुलिका ने कहा कि इग्नू पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सूचित कर चुका है कि हम विश्वविद्यालय में ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इग्नू देश में पहला विश्वविद्यालय है जो हाल ही में कैशलेस बनने के बाद अब डिजिटलाइज होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अब कागज रहित कार्यालय के बारे में बात कर रहे हैं और यह बहुत जल्द होने वाला है। समिति ने ई-फाइलिंग सिस्टम को अपनाने के तरीके पर अपनी सिफारिश पहले ही दे दी है। जल्द ही वह समय आ जाएगा जब इग्नू में कोई हस्तलिखित नोट नहीं होगा सब कुछ कम्प्यूटरीकृत होगा।