मॉस्को: रूस ने अमेरिका की सेना द्बारा नए और छोटे एटम बम बनाने संबंधी प्रस्ताव के परिप्रेक्ष्य में कहा है कि वह अपने देश की सुरक्षा के लिए उपाय करेगा। ब्रिटिश ब्राडकास्टिग कारपोरेशन(बीबीसी) की आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सरगेई
लावरोव ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन के प्रस्ताव को लेकर गहरी चिंता जताई और इसे झगड़ालु प्रवृत्ति का करार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन के इस प्रस्ताव से अमेरिका के ‘न्यूक्लीयर पास्चर रिव्यू’ (एनपीआर) का खुलासा हुआ है।
समाचार जगत