महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी रहता है। लेकिन मौके-बेमौके पर वो लगातार साबित करते रहे हैं कि उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत में धोनी ने अहम भूमिका निभाई और एक बार फिर उनको जमकर सराहना मिल रही है। धोनी के मुरीदों में ताजा नाम जुड़ा है पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चर्चित कमेंटेटर संजय मांजरेकर का।
संजय मांजरेकर पल्लेकेले वनडे में धोनी की पारी से काफी प्रभावित हैं और उनका साफ कहना है कि धोनी के अभी रिटायरमेंट होने का समय नहीं आया है। मांजरेकर का कहना है कि धोनी अभी भी देश के सर्वश्रेष्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मांजरेकर ने धोनी को बेहतरीन बताते हुए एक ट्वीट किया और उसके जरिए अपनी बात रखी
Dhoni's future should not be decided by his past. If he is the best keeper batsman in the country he deserves to be in the team.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 24, 2017
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को बारिश के बीच 47 ओवर में 231 रन का लक्ष्य मिला था। अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने सात विकेट 131 रन पर गंवा दिए। हार की ओर बढ़ रही टीम को महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने संभाला। दोनों ने बेहद धैर्यपूर्ण और सधे हुए अंदाज में सौ रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। धोनी ने 68 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए, जबकि भुवनेश्वर ने अपने करियर का पहला अर्धशतक (नाबाद 53 रन) पूरा किया। धोनी ने भुवनेश्वर को लगातार सलाह देते हुए साझेदारी को परिपक्त होने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी के बाद धोनी की कई पूर्व क्रिकेटर ने तारीफ की है। मांजरेकर का साफ कहना है कि धोनी को टीम में जरूर होना चाहिए।
पिछले कुछ वक्त से धोनी अच्छे टच में नहीं नजर आ रहे थे। जब उनका बल्ला चला भी तो टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहा। ऐसे में ये पारी और इसकी बदौलत मिली टीम की जीत धोनी के लिए भी राहत लेकर आई है।