लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि देश में पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है और अब लक्ष्य ऐसी भारतीय जनता पार्टी बनाने का है, जो ‘अपराजेय’ हो ।
शाह ने यहां संगठन की एक बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बिगड़ी हुई व्यवस्था मिली है । लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर तेजी से काम किए जा रहे हैं । ‘उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही दिन से जनता के काम करने में जुटी हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘तीन महीनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी से लेकर रिकार्ड गेहूं की खरीद जैसे वादे पूरे किए गए हैं और पांच सालों के भीतर प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में किए गए एक एक वायदे को पूरा करेगी।’ भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह ने कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार बनी है और सरकार के काम उत्तर प्रदेश की जनता के दरवाजे दरवाजे तक पहुंचेंगे।
उत्तर प्रदेश के तीन दिन के प्रवास पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन रात काम कर रही है। पिछले पंद्रह सालों की बदहाली से परेशान उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनावों में जबरदस्त बहुमत दिया और अब उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर रोज जनहित के फैसले ले रही है।
शाह ने कहा कि वह पूरे देश की यात्रा पर हैं और इसी सिलसिले में तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश भी आए हैं।
शाह ने कहा, ‘‘ योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारी चोट की है। ठेके पट्टे से लेकर विभागों तक में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। हमारी प्राथमिकता है कानून का राज स्थापित करना और ये हम करके रहेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘हमारा बड़ा दायित्व उन 22 करोड़ लोगों की सेवा करने का है जिनकी मदद से हम उत्तर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन कर पाए हैं।’ विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा , ‘‘कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही देश और प्रदेश में ये बड़ी विजय हासिल हुई है। सरकार और संगठन के बेहतर तालमेल के साथ ही हम केंद्र और राज्य सरकार की नीतियोँ और कामों को जन जन तक पहुंचाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्व की सरकारों में नौकरशाही का राजनीतिक इस्तेमाल किया गया। सरकारें बदलते ही अफसरों के चेहरे बदल जाते थे। हम नौकरशाही के राजनीतिक इस्तेमाल के खिलाफ हैं और हमारी सरकार ने ये खराब परंपरा तोड़ी है। हम अच्छा काम करने वाले अफसरों को मौका दे रहे हैं। इससे प्रदेश का माहौल तेजी से बदला है।’’ इससे पूर्व बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है और हम दिन रात प्रदेश की सेवा में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के अलावा पहली बार इतनी बड़ी तादाद में स्कूली बच्चों को किताबें और यूनीफार्म वक्त से वितरित कर दी गई हैं। यही नहीं शत प्रतिशत गन्ना किसानों के भुगतान भी हो चुके हैं।
योगी ने कहा कि डायल 100 की व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है ताकि लोगों को तुरंत मदद मिल सके। सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे तेजी से बढती हुई पार्टी है । देश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ताकतवर बन कर उभरी है ।
बैठक में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, श्रेत्रीय पदाधिकारियों, मेयर, क्षेत्रीय अध्यक्षों, क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश प्रवक्ताओं और मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया।
इससे पहले सुबह लखनऊ पहुंचने पर शाह का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
शाह कल रविवार को प्रबुद्धजनों के समागम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक पंकज सिंह, राज्य सरकार के मंत्री गोपाल टण्डन, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, महेन्द्र सिंह, स्वाती सिंह, मोहसिन रजा, विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।