देहरादून: सचिव, ऊर्जा श्रीमती राधिका झा ने देहरादून की विद्युत व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि शट-डाउन की संख्या एवं समयावधि मे तत्काल प्रभावी कमी लायी जाये। खराब फीडरों मे तत्काल सुधार लाने तथा घोषित विद्युत कटौती की सूचना समाचार पत्रों एवं विभागीय वेबसाईट के माध्यम से जनसामान्य तक पहुँचाने के निर्देश दिए। देहरादून में हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर नाराजगी जताते हुए श्रीमती झा ने विद्युत फाल्ट तथा इससे संबधित शिकायतो के त्वरित एवं न्यूनतम समयावधि मे निवारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, अधिकारियों को दैनिक आधार पर क्षेत्र भ्रमण पर जाने एवं जनता से संवाद स्थापित एवं कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को नियमित रूप से फील्ड मे मौजूद रहने के निर्देश भी दिये।
सचिव ऊर्जा श्रीमती झा ने बताया कि प्रत्येक नागरिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं तक निर्बाध 24×7 विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं मे शामिल है। इसके दृष्टिगत प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अभियंता को प्रतिदिन विद्युत कटौती/ट्रिपिंग की संख्या एवं समयावधि का आंकलन कर सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कम से कम विद्युत कटौती/ट्रिपिंग की जाए।
मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने तथा 20 मिनट से अधिक फाल्ट अथवा विद्युत कटौती होने की दशा में अधिशासी अभियंता को क्षेत्र मे तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिये। श्रीमती झा द्वारा ने कहा कि जिन डिवीजनो मे विद्युत कटौती अथवा ट्रिपिंग की समस्या अधिक पायी जायेगी अथवा शिकायतो का निवारण समय पर नही होगा, तो संबधित अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जायेगी। शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए यू0पी0सी0एल0 की हेल्प लाईन नम्बर 1912 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये।
बैठक मे अपर सचिव ऊर्जा श्री रणवीर सिंह चैहान, यू0पी0सी0एल0 के प्रबंध निदेशक श्री बी0सी0 मिश्रा, निदेशक (परि0), श्री एम0के0जैन, निदेशक (वित्त) श्री एम0ए0खान सहित देहरादून के समस्त अधिशासी अभियंता आदि मौजूद थे।