देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत देहरादून के डी0ए0वी0 पी0जी0 काॅलेज छात्रसंघ समापन समारोह-2017 में शामिल हुए। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि छात्र देश का भविष्य ही नहीं वर्तमान भी है, यही हमारी विचारधारा होनी चाहिए। उन्हें आज से ही देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को ध्येयवादी होना आवश्यक है, बिना ध्येय के किसी भी युवा का जीवन व्यर्थ है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में डी0ए0वी0 विद्यालयों का एक बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने समाज में पनप रही कुरीतियों पर कुठाराघात कर समाज को कुरीतियों से बचाने का काम किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान देने को आगे आना होगा।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा काउ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।