देहरादून: राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने देहरादून में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने देहरादून में प्रदूषण की स्थित व इसे नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए सचिव सचिव डी. सेंथिल पांडियन को निर्देशित किया कि देहरादून में प्रदूषण के विभिन्न पक्षों पर काम किए जाने की आवश्यकता है। वाहनों की बढ़ती संख्या से ध्वनि व वायु प्रदूषण, नदी-नालों में प्रदूषण को मानक स्तर से नीचे लाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।