देहरादून: श्री अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में नव वर्ष पर जनपद देहरादून में यातायात एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री केवल खुराना, प्रभारी निदेशक यातायात, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून, श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून उपस्थित रहे।
श्री अशोक कुमार ने बताया की नववर्ष के दृष्टिगत अभी से ही पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध कर लिया गया है तथा यातायात योजना बना ली गयी है। किसी भी दशा में हुड़दंग व ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर में जगह-जगह पर एल्कोमीटर के साथ चैकिंग की जा रही है, दिनांक 28 दिसम्बर 2017 को 480 लोगों के मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत चालान किये गये हैं। जाम से निपटने के लिये वैकल्पिक मार्गों का चिन्हिकरण कर लिया गया है, जिनका उपयोग किसी भी क्षेत्र में यातायात दबाव बनने पर किया जायेगा।
मसूरी के रास्ते में लगने वाले जाम से निपटने के लिये हाथीपांव तथा झड़ीपानी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग भी किया जायेगा। मसूरी में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी है। रास्ते में फसी गाडियों को हटाने हेतु क्रेन एवं अतिरिक्त चालक भी नियुक्त किये गये है।
श्री अशोक कुमार द्वारा यह भी कहा कि नववर्ष के अवसर पर आयोजित पार्टियों में ड्रग्स का सेवन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोगों से अनुरोध है कि नववर्ष शालीनतपूर्वक हर्षोल्लास से मनायें एवं नशे का सेवन करके सड़कों पर न आये। यदि कहीं पर ड्रग्स का उपयोग करना प्रकाश में आता है तो आप उक्त सूचना व्हट्स एप नम्बर-8755721002 पर भी भेज सकते हैं।