Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दोस्ती की राह पर US-उत्तर कोरिया, किम जोंग उन से मिलने को राजी हुए ट्रंप

देश-विदेश

वाशिंगटन: दक्षिण कोरिया का कहना है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल मई तक उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने पर हामी भर दी है, वहीं व्हाइट हाऊस का कहना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है लेकिन” वक्त और जगह तय होना बाकी है।” दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग इउई- योंग ने ट्रंप और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ संक्षिप्त भेंट के कुछ घंटे बाद उक्त घोषणा की।

चुंग उत्तर कोरिया के साथ हुई बातचीत से अमरीका को अवगत कराने आए शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। चुंग ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता ने” जितनी जल्दी संभव हो सके, राष्ट्रपंति ट्रंप से मिलने की इच्छा जतायी है।” चुंग ने उत्तर कोरिया के नरम पड़ते रूख का श्रेय ट्रंप के नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की मदद से अपनाई गई अधिकतम दबाव की नीति को दिया।

उत्तर कोरिया भविष्य में करेगा परमाणु या मिसाइल परीक्षण से परहेज
उत्तर कोरियाई नेता के साथ अपनी बैठक में चुंग ने कहा कि ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु नि: शस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ” किम ने कहा है कि उत्तर कोरिया भविष्य में किसी परमाणु या मिसाइल परीक्षण से परहेज करेगा। वह समझते हैं कि दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्याभ्यास जारी रहने चाहिए। उन्होंने जितनी जल्दी संभव हो, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई।”

चुंग ने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत की प्रशंसा की है और कहा कि वह मई तक किम जोंग- उन से मिलकर स्थाई परमाणु नि: शस्त्रीकरण हासिल करेंगे। अमरीका, जापान और दुनिया के अन्य साझेदारों सहित कोरिया गणराज्य( दक्षिण कोरिया) कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण नि: शस्त्रीकरण को लेकर पूर्णतया प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ- साथ हम भी शांतिपूर्ण समाधान के लिए कूटनीतिक प्रक्रिया जारी रखने को लेकर आशावान हैं।

मिलेंगे लेकिन कब, अभी तय नहीं
चुंग की इस घोषणा पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के प्रयासों की तारीफ करते हैं। वह किम जोंग-उन से मिलने का न्योता मंजूर करेंगे। इसके लिए वक्त और स्थान अभी तय होना है।’ सारा ने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया के एटमी नि:शस्त्रीकरण को लेकर खुश हैं. इसबीच, सभी प्रतिबंध और दबाव जारी रहने चाहिए। ‘ एक आला अधिकारी की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप और कोरियाई नेता किम की अगले कुछ महीनों में मुलाकात हो सकती है।

पंजाब केसरी

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More