मथुरा: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गली दुर्गा चन्द्र में दीपक सर्राफ की गद्दी से लगभग 30 कि0ग्रा0 चांदी का सामान, एक लाख रूपये चोरी हो गये। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 423/17 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 25-04-2017 को प्रातः थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस, 28 किलो 800 ग्राम चांदी के साज, चेन व टुकड़े, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर तथा 90,000 रूपये बरामद हुए। इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजय निवासी माया टीला थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ।
2-अनुराग उर्फ अन्नू निवासी लक्ष्मी गली मऊघाट थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ।
बरामदगी
1- दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस
2- 28 किलो 800 ग्राम चांदी के साज, चेन व टुकड़े
3-सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर
4- 90,000 रूपये
